राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, हर दिन रिकॉर्ड मरीज सामने आ रहे हैं। आज लखनऊ में 514 नए मरीजी आये है अब कुल 7170 लोगो का इलाज लखनऊ में चल रहा है | चिंता का विषय लोगो की मृत्यु भी है | आज पुरे प्रदेश में 77 लोगो की मौत कोरोना से हुई है जो अपने आप में एक रिकार्ड है इसमें से लखनऊ से 12 और कानपुर से 14 लोग शामिल है | कोरोना का शिकार अब नवजात भी हो रहे हैं । अभी तक गर्भस्थ शिशु को कोरोना के खतरे से दूर बताया जा रहा था। मगर अब नवजात शिशुओं में भी कोरोना वायरस निकल रहा है।
लखनऊ की क्वीन मेरी अस्पताल में दो और झलकारीबाई अस्पताल में एक नवजात को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जी की डॉक्टर्स के लिए चिंता का विषय है | स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ लोगो को नवजात का विशेष खयाल रखने की सलाह दे रही हैं | झलकारीबाई अस्पताल में भी बीते सप्ताह एक नवजात में कोरोना की पुष्टि हुई, जबकि उस नवजात के मां की रिपोर्ट निगेटिव आई थी | नवजात में कोरोना के मामलों को लेकर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ भी हैरान हैं | विशेषज्ञों के मुताबिक इस पर रिसर्च चल रही है । पर इ सबमे एक बात निकल कर सामने आई है की कोरोना से नवजात भी अछूते नहीं है |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know