आज़ादी के 73 वर्ष बीत गया। राष्ट्रपिता महत्मा गांधी के सपनो का भारत बनाने की दिशा मे देश के सत्ताधीशी ने आज तक कोई काम नही किया। परिणाम स्वरुप 80 के दशक मे धन बल, बाहुबल रुपी अपराधी प्रवीत्ति के लोग चुन कर लोक सभा,विधान सभाओ मे पहुच गये।
इन अपराधी प्रवीत्ति के लोगो ने आम जनता को अपने धनबल और बाहुबल के द्वारा गुमराह कर के लोकतंत्र मे स्वक्ष निर्वाचन प्रणाली को दागदार बना डाला।
इन आपराधिक छवि वालो का लोकतंत्र मे जब कोई भी राजनैतिक दल प्रतिरोध नही किया तब देश के सबसे बड़े माफिया डॉन को वाराणसी प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र MLC (भदोही,वाराणसी,चंदौली) मे मैने लोक दल जैसी साफ सुथरी ईमानदार दल से वर्ष 2016 मे चुनौती दी।
इस MLC चुनाव मे भरतीय जनता पार्टी,कांग्रेस,बसपा जैसे दलो ने माफिया डॉन के आगे नतमस्तक हो कर सम्पूर्ण समर्थन दिया था।
तत्कालीन सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश से लेकर उपरोक्त दलो सहित माफिया डॉन के लोगो ने तीनो जनपदो के हर चट्टी चौराहो पर हमारे हर गतिविधि की एक ओर जहा नजर रखी जाती थी तो वही दूसरी ओर अपराधिक प्रवीत्ति के लोगो द्वारा तमाम तरह के अवरोध भी उत्पन्न किये जाते रहे है। जिसकी तमाम शिकायते मैने निर्वाचन आयोग को भेजी थी। भदोही के वर्तमान तीनो विधायक जो माफिया डॉन के पक्ष मे प्रचार करते हुये ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य,जिला पंचायत आदि निर्वाचित लोगो को खरीद फरोक्त कर रहे थे और मेरा खुल कर विरोध करते रहे।
आज लोग स्वक्ष लोकतंत्र के निर्माण की बाते कर रहे है। जब तक समाजिक समरसता और समभाव समाज मे स्थापित नही होगा और राजनीतिक दलो मे गुंडे,माफिया,अपराधी प्रवीत्ति के लोगो को चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध नही लगेगा तब तक स्वक्ष लोकतंत्र की कल्पना नही की जा सकती है।
जयराम पान्डेय
राष्ट्रीय प्रवक्ता लोक दल
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know