पेट्रोल पंप के गार्ड को गोली मारकर लाइसेंसी बंदूक लूटने वाले गैंग का खुलासा तीन अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा व लूटी गई लाइसेंसी बंदूक बरामद


‼️दिनांक 17/8/20 को थाना मुरादनगर क्षेत्र स्थित बसंतपुर सैंथली पेट्रोल पंप पर तैनात गार्ड सर्वेश को पिस्टल से गोली मारकर अज्ञात बदमाशों द्वारा उसकी लाइसेंसी बंदूक लूट ली गई थी। जिस के संबंध में थाना मुरादनगर पर मु०अ०सं० 563/20 धारा 394 आईपीसी पंजीकृत किया गया।


उक्त घटना का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए स्वयं एवं अन्य अधिकारियों द्वारा मौका मुआयना कर घटनास्थल निरीक्षण किया तथा मौके पर ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में टीमें गठित कर शीघ्र ही घटना के अनावरण हेतु कड़े निर्देश जारी किए गए थे।


उक्त क्रम में उपरोक्त गठित टीमों द्वारा आज इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, जांच मैनुअल इंटेलिजेंस एवं विवेचना से प्रकाश में आए साक्ष्य/ तथ्यों के आधार पर तीन अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लूटी गई लाइसेंसी बंदूक डबीबीएल, तमंचा व जिंदा कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।


पूछताछ का विवरण


पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि हथियार पाने के लिए गन लूट की योजना मनोज ने अपने घूकना स्थित घर पर बनाई। और वहीं पर उसने राहुल, मनीष व विनीत को बुलाया। 

योजनानुसार सुनसान जगह पर  बसंतपुर सैंथली में स्थित पेट्रोल पंप से दिनांक 16/08/20 की रात्रि में राहुल, मनीष, विनीत द्वारा पेट्रोल पम्प के गार्ड सर्वेश को पिस्टल से गोली मारकर घायल करके उसकी लाइसेंसी बंदूक लूटने की घटना कारित करना कबूल किया है।

गौरतलब है कि वहां से भागते समय एक और फायर होने से राहुल की पिस्टल से चली गोली मनीष के कूल्हे पर भी लगी थी और वह तब से जख्मी है

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण


1-मनीष पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम भिक्कनपुर थाना मुरादनगर गाजियाबाद

2-विनीत उर्फ हरि सिंह पुत्र गंगा शरण निवासी उपरोक्त

3-मनोज पुत्र रेवती शरण निवासी उपरोक्त


बरामदगी का विवरण

1- लूटी गई लाइसेंसी बंदूक डीबीबीएल मैं तीन जिंदा कारतूस 12 बोर

2- 01अदद तमंचा नाजायज मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर

3-एक गलत नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल पैशन प्रो


हिंदी-संवाद के लिए श्री संजय कुमार चौधरी जी की खबर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने