उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण में इलाज को प्राथमिक रूप से होने के लिए यह आदेश पारित किया है कि शहर के प्रमुख तीन अस्पताल जल्द ही कोरोना का इलाज करना शुरु करेगे । ये प्रमुख अस्पताल है मेदांता मेडिसिटी अवध बिहार योजना, सहारा अस्पताल गोमती नगर लखनऊ और अपोलोमेडिक्स कानपुर रोड ।
सूत्रों की माने तो सरकार जल्द ही और निजी अस्पतालों को कोरोना इलाज करने का निर्देश दे सकती है । आज लखनऊ में मिले कुल 652 नए केस । इसी के साथ शहर में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 7188 हो गयी है ।
जिलाधिकारी लखनऊ ने भी यह निर्देश दिया है कि लखनऊ में सिर्फ लखनऊ जिले के निवासियों का ही इलाज किया जाए क्योंकि उस पास के जिलों के लिए इलाज की व्यवस्था उनके जिले में उपलब्ध है । यहां आने से भीड़ बढ़ रही है और अव्यवस्था भी जन्म ले रही है ।
लखनऊ शहर में बढ़ती कोरोना संक्रमण संख्या सबके लिए चिंता का विषय बनती जा रही है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know