आज फिर लखनऊ की संख्या संक्रमण में 700 के उपर रही आज कुल नए संक्रमित लोग 749
शहर में पाए गए है जबकि 574 लोग इस वायरस की वजह से ठीक भी हुए है | कुल 6966 लोगो
का कोरोना का इलाज शहर में चल रहा है ऐसे में आपको अपनी चिंता और फ़िक्र होना वाजिब
है | आपको बता दे की एक बड़ा तबका अपना इलाज घर पर रहकर करा रहा है |
फिर भी यदि आपके किसी नजदीकी को अस्पताल की जरूरत महसूस होती है तो आपको बेहद जरुरी है की अप यह जाने की शहर में किस अस्पताल में कोरोना का इलाज हो रहा है | आइये आपको क्रमवार बताते है की किन किन अस्पतालों में कोरोना का इलाज लखनऊ शहर में चल रहा है |
निजी हॉस्पिटल
एरा,
इंटीग्रल,
टीएसएम,
प्रसाद,
लखनऊ हेरीटेज हॉस्पिटल,
विधा हॉस्पिटल,
विवेकानंद,
चरक,
ओपी चौधरी हॉस्पिटल,
मेदांता,
निशात,
अर्थव
मेयो,
निशात,
मैकविल व
वागा हॉस्पिटल
सरकारी हॉस्पिटल
पीजीआई,
लोहिया संस्थान,
केजीएमयू ,
कैंट स्थित बेस हॉस्पिटल,
ईएसआई, रेलवे,
राम सागर मिश्र अस्पताल
लोकबंधु अस्पताल
कोरोना केयर
सेंटर
आनंदी वाटर पार्क व
हज हाउस
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know