क्या कोई साधारण सा चश्मा 2.55 करोड़ में नीलाम हो सकता है आप सोच रहे होगे बिल्कुल नहीं | वो भी ऐसा चश्मा जो बिल्कुल साधारण सा हो | पर ऐसा हुआ है जिसे जानकर आप अपने देश और व्यक्ति पर गर्व करेगे | यह साधारण सा दिखने वाला चश्मा पश्चिमी इग्लैंड के ब्रिस्टल में एक निलामी घर से निलाम हुआ है जिसे अमेरिका के एक सख्श ने ख़रीदा है जिसे जल्द इसकी सुपुर्दगी दी जाएगी |
ईस्ट ब्रिस्टल आक्शन ने चश्मे की निलामी की कीमत 10 से 15 हजार पाउंड निर्धारित की गयी थी पर वास्तविक निलामी 2,60,000 पाउंड में हुई जिसे अमेरिका के एक व्यक्ति ने ख़रीदा है | भारतीय रूपये में इस चश्मे का मूल्य 2.55 करोड़ है |
आपको बता दे की यह खास चश्मा भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का है | उन्होंने ने यह चश्मा 1920 में साऊथ अफ्रीका की यात्रा के दौरान पहना था जिसे इतिहास की बेहतरीन शख्स से जुडी हुई होने से अनमोल वस्तु बताया जा रहा है | इसकी वजह से अप्रत्याशित मूल्य पर निलामी हो सकी है |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know