लोक दल ने किसानो,मजदूरों,वेरोजगारो, की ज्वलंत समश्यओ के समाधान और प्रदेश मे बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित 12 सुत्रिय सौपा ज्ञापन
लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चौ सुनील सिंह जी के निर्देश पर 13 अगस्त 2020 को किसानो,मजदूरो,बेरोजगारो की ज्वलंत समश्याओ के समाधान और प्रदेश मे बिगड़ती कानून व्यवस्था तथा कोविड 19 से पीड़ित मरीजों के साथ अस्पतालो मे ईलाज के दौरान की जा रही लापरवाही सहित अन्य 12 सुत्रिय मांग को लेकर गुरुवार को लोक दल भदोही के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष आनन्द पान्डेय व अभिनव पान्डेय के नेतृत्व मे जिलाधिकारी के कार्यालय मे 10 सूत्रीय ज्ञापन सौपा।
1-सरकार द्वारा किसानो को दिये जा रहे 06 हज़ार रुपये किसान सम्मान निधि के रूप मे यह वास्तव मे किसानो का अपमान है। किसानो को अधिकार चाहिये खैरात नही। इस लिए किसानो को महगाई के हिसाब से समर्थन मूल्य को आधार बनाया जाये ताकि किसान आत्म निर्भर बन सके। और किसानो को 10 हज़ार रुपये मासिक पेंशन दिया जाये।
2-किसानो को मुफ्त विजली,पानी और सस्ती दर पर डीजल,खाद, उपलब्ध कराया जाये।
3-उत्तर प्रदेश मे बाढ़ मे जलमग्न होने से बर्बाद हो चुकी फसलो और डूब क्षेत्र व मैदानी क्षेत्रो के गरीबो,किसानो के नष्ट हो चुके कच्चे,पक्के,जर्जर भवनो का आकलन सत्यापन कर तत्काल मुवावजा धनराशि उपलब्ध कराया जाये।
4-उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरो और अन्य समस्त श्रमिको को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए गाव गाव मे लघु व कुटीर उद्दयोग लगा कर पंचायत स्तर के 200 परिवारो को रोजगार मुहैया कराया जाये।
5-उत्तर प्रदेश मे निजी क्षेत्र की फसल विमा कम्पनियो की न्यायीक जाँच कराई जाये।
6-देश व प्रदेश मे कांट्रेक्ट फार्मिँग(ठेका खेती) पर तत्कालीन पीएम नेहरु जी के प्रस्ताव का विरोध किसानो के मशीहा लोक दल के संस्थापक चौ चरण सिंह जी द्वारा किये जाने पर इसे रद्द कर दिया गया था। इस ठेका खेती से सिर्फ अडानी,अंबानी को फायदा होगा।इस तरह के किसान विरोधी प्रस्ताव पर तत्काल रोक लगाई जाये।
7-उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षित बेरोजगारो जो 25 वर्ष की उम्र पुर्ण कर चुके हो को 10 हज़ार रुपये प्रतिमाह तब तक दिया जाये जब तक उन्हे नौकरी नही मिल जाती है। 40 वर्ष पुर्ण कर चुके बेरोजगारो को आजन्म 10 हज़ार रुपये प्रतिमाह दिया जाये।
8-उत्तर प्रदेश मे कोविड 19 विमारी के दौरान अपनी जान जोखिम मे दाल कर कोरोना संक्रमितो की जिन्दगी बचाने वाले चिकित्सको,पुलिस विभाग के जवानो,सफाई आदि कर्मचारीयो को सरकार एक या दो माह अतिरिक्त बेतन प्रदान करे।
और निजी क्षेत्र के कोविड अस्पतालो मे 50 प्रतिशत बेड आरक्षित कर के कोरोना मरीजो का नीह शुल्क ईलाज की व्यवस्था कराई जाये।
9-कोविड 19 संक्रमण से मृत सभी पत्रकारो व गैर पत्रकारो के आश्रित को 50 लाख रुपये का मुवावजा और किसी एक सदस्य को नौकरी दिया जाये।
10-चाईना की समस्त वस्तुओ पर सरकार द्वारा 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स लगाया जाये।
भवदीय
आनन्द पान्डेय
जिलाध्यक्ष
भदोही
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know